बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है हमारे रिपोर्टर अनुज जी के मामा श्री योगेश जी का अचानक देहांत हो गया है और उससे भी ज्यादा दुख की बात यह है की 29 तारीख को ही इनकी बेटी की शादी है अनुज जी के मामा जी शादी का कार्ड घर-घर लोगों तक देने के लिए घर से निकल ही थे की अचानक उनको चक्कर आया और ऑन द स्पॉटों ही डेथ हो गई तो मैं परमात्मा से और अपने नव सिद्धि संकल्प न्यूज़ की तरफ से परमात्मा के आगे अरदास करती हूं। कि उनको अपने चरणों में जगा दे और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करें और उनकी बेटी की जो शादी होने वाली थी। उस शादी को लेकर जो परिवार पर भी विपदा आई है उसके लिए भी परमात्मा उनके पुरे परिवार को शक्ति प्रदान करें ओम शांति ओम शांति