




सावन वर्मा डायरेक्टर को मिला एमके बॉलीवुड अवार्ड। मुंबई फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में 15 नवंबर 2025 को मेयर हॉल अंधेरी में एमके बॉलीवुड अवार्ड 2025 का सावन वर्मा डायरेक्टर को मनोज केसरी के द्वारा काफी अतिथिगढ़ लोगों के सामने दिया गया। जैसा की डायरेक्टर सावन वर्मा को 26 जनवरी 2025 को खेकड़ा बागपत उत्तर प्रदेश में वीरांगना नीरा आर्य सम्मान से सावन वर्मा द्वारा निर्देशित आर्य पुत्री हिंदी फिल्म के लिए सम्मानित किया जा चुका है। सावन वर्मा डायरेक्टर को इस वर्ष 2025 में दो अवार्ड से विगत वर्षों में उनके द्वारा निर्देशित फिल्मों के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इसके लिए उन्हें लोगों द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी गई। इसके लिए डायरेक्टर सावन वर्मा ने तहे दिल से सभी को धन्यवाद दिया। सावन वर्मा काफी कर्तव्य निष्ठ और लगनशील निर्देशक हैं।








