👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

तिहाड़ जेल में तकरीबन दो लाख रोटी रोज बनानी होती है। लंच डिनर की तैयारी में लगभग 10 घंटे पहले करनी होती है। जिससे जेल के कैदियों को ठंडा खाना मिलता है।

 

पुलिस मित्र फाउंडेशन ने करी एक पेहल तिहाड़ जेल नंबर 3-5-8-9 में लगाई गई आटा गूथने और पेड़ा काटने व चपाती बनाने की 9 स्वचालित मशीनों को तिहाड़ जेल के डायरेक्टर जनरल श्री संजय बेनीवाल (IPS) के कर कमलों द्वारा जेल परिसर में 12:00 बजे तिहाड़ जेल में उद्घाटन किया गया। जिससे कि कैदियों को गर्म खाना मिल सके। श्री बेनीवाल ने कहा के फाउंडेशन द्वारा किया गया नेक कार्य। बरसों तक याद किया जाएगा। पुलिस मित्र फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए यह बातें कहीं।

(संवाददाता पूजा गर्ग की खास रिपोर्ट)

Leave a Comment

[democracy id="1"]